दैनिक करेंट अफेयर्स : 14, अक्टूबर 2021

1. SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार हाल ही में, किस फिनटेक कंपनी में चेयरमैन के रूप में शामिल हुए हैं ?
उत्तर : BharatPe
2. किस व्यवसायी द्वारा समर्थित ‘Akasa Air’, को हाल ही में, भारत में ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई हैं ?
उत्तर : राकेश झुनझुनवाला
3. हाल ही में, किस संस्था ने ‘Handbook on sustainable urban plastic waste management’ जारी की ?
उत्तर : नीति आयोग, UNDP
4. हाल ही में, भारत ने किस देश में विकास परियोजनाओं के संचालन के लिए 200 मिलियन अमरीकी डालर के लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर : किर्गिस्तान
5. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा लॉन्च किए गए नए बचत उत्पाद का क्या नाम है?
उत्तर : भारती एक्सा लाइफ उन्नति
6. भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई लंबी दूरी की मालगाड़ी का नाम क्या है ?
उत्तर : त्रिशूल
7. केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर कितनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं ?
उत्तर : 10 हज़ार
8. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय आपदा निम्नीकरण दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
उत्तर : 13 अक्टूबर
9. हाल ही में, प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : अमित खरे
10. अलेक्जेंडर स्कालेनबर्ग (Alexander Schallenber) ने किस राष्ट्र के नए चांसलर के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर : ऑस्ट्रिया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *