दैनिक करेंट अफेयर्स : 13, अक्टूबर 2021

1. अफगानिस्तान संकट और आतंकवाद पर चर्चा के लिए हाल ही में, किस संगठन ने असाधारण नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ?
उत्तर : G-20
2. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने हाल ही में किस देश को अपना पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया ?
उत्तर : भारत
3. हाल ही में, किस देश में दुनिया की पहली स्वचालित, चालक रहित ट्रेन का अनावरण किया गया ?
उत्तर : जर्मनी
4. अगस्त में अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका और तालिबान प्रतिनिधियों की पहली बैठक किस शहर में आयोजित की गई ?
उत्तर : दोहा
5. किस राज्य से संबंधित करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग और कल्लाकुरिची की लकड़ी की नक्काशी को हाल ही में, GI टैग प्रदान किया गया है ?
उत्तर : तमिलनाडु
6. राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस वर्ष अपना कौन सा स्थापन दिवस मनाया ?
उत्तर : 28
7. अमरीका में कनाडा के नागरिक डेविड कार्ड, इस्राइली-अमरीकी जोशवा अंगरिस्‍ट और डच-अमरीकी गुइडो इंबेंस को इस वर्ष किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ?
उत्तर : अर्थशास्त्र
8. दुनिया भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Day of the Girl Child) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : 11 अक्टूबर
9. FICCI के अनुसार, 2021-22 में भारत की GDP ___ से बढ़ने की उम्मीद है?
उत्तर : 9.1%
10. भारत के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली में सुधार के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर : क्रोएशिया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *