दैनिक करेंट अफेयर्स : 12, अक्टूबर 2021
1. रिजर्व बैंक ने हाल ही में, तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर कितने रूपए कर दी हैं ?
उत्तर : 5 लाख रुपये
2. विश्व बैंक की नवीनतम आर्थिक फोकस रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में वैश्विक अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर क्या है?
उत्तर : 8.3
3. नाबार्ड ने हाल ही में, किस राज्य में 24 पुलों के निर्माण के लिए RIDF के तहत 303 करोड़ रुपये प्रदान किया हैं ?
उत्तर : उड़ीसा
4. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है ?
उत्तर : 90
5. किस राज्य/केंद्र शाषित प्रदेश में राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम (Nationwide River Ranching Programme) लांच किया गया ?
उत्तर : उत्तरप्रदेश
6. 11 अक्टूबर को मनाये गए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम क्या हैं ?
उत्तर : Digital Generation Our Generation
7. अक्टूबर माह में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस किस दिन मनाया गया ?
उत्तर : 9 अक्तूबर
8. भारत सहित 136 देशों के एक समूह ने बड़ी कंपनियों के लिए कितने प्रतिशत न्यूनतम वैश्विक कर की दर निर्धारित की है ?
उत्तर : 15%
9. हाल ही में चर्चा में रहे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित हैं?
उत्तर : तमिलनाडु
10. किस संस्थान ने हाल ही में, ‘Shifting Gears: Digitization and Services-Led Development’ नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की ?
उत्तर : विश्व बैंक
Comments